
पहलगाम में शिव ने छोड़ा था अपना वाहन नंदी अमरनाथ यात्रा जिस पहलगाम से शुरू होती है, उसके बारे में पौराणिक मान्यता है कि देवी पार्वती को अमरकथा सुनाते वक्त भगवान शिव ने अपने वाहन नंदी को इस स्थान पर छोड़ा था. पहलगाम से 16 किमी दूर है चंदनवाड़ी. कहते हैं कि इसी जगह भगवान शिव ने अपनी जटा से चंद्रमा को अलग किया था, जिससे इस जगह का नाम पड़ा चंदनवाड़ी. चंदनवाड़ी से 16 किलोमीटर दूर है शेषनाग, जहां शिव ने त्यागा गले का 'हार'. यहां महादेव ने अपने गले के...